Ads by Google

Bstc official answer key 2022 latest update

 Bstc official answer key download 2022

Bstc today official answer key realised by government, bstc result and answer key Rajasthan.
आज बीएसटीसी परीक्षा में पूछे गए कुछ स्मृति आधारित प्रश्न

1.1857 की क्रांति के समय राजस्थान में सैनिक छावनी या कितनी थी
उतर- 6
नोट- उस समय राजस्थान में नसीराबाद नीमच देवली ब्यावर एरिनपुरा और खेरवाड़ा सैनिक छावनी थी

2. न्यायमूर्ति बिंदु लाल भट्टाचार्य कब गठित हुआ था
उतर- 1919
नोट- बिंदु लाल भट्टाचार्य के अलावा इसमें अमर सिंह तथा अफजल अली अन्य सदस्य थे

3. नवीन राजस्थान नामक समाचार पत्र के संपादक कौन थे
उतर- विजय सिंह पथिक
नोट- विजय सिंह पथिक के द्वारा नवीन राजस्थान के अलावा राजस्थान केसरी नामक समाचार पत्र भी निकाला गया था

4. कालीबंगा सभ्यता का उत्खनन किसके निर्देशन में किया गया था
उतर- बी बी लाल और बि के थापर
नोट- इस स्थल की खोज अमलानंद घोष के द्वारा 1951 में की गई थी यहां से एक ही खेत से दो फसलों को एक साथ उगाने के साक्ष्य प्राप्त हुए हैं

 5. कोटा राज्य का संस्थापक कौन था
उतर-माधोसिहं
नोट- 1631 मे मुगल शासक शाहजहां के द्वारा माधो  सिंह को कोटा का शासक स्वीकार कर लिया गया था

6.अहिच्छत्रपुर का वर्तमान नाम क्या है
उतर-नागौर
नोट- बिजोलिया अभिलेख के अनुसार चौहान वंश के शासक वासुदेव के द्वारा शपथ लक्ष्मी इस वंश की स्थापना की गई तथा अहिच्छत्रपुर को अपनी राजधानी बनाया वर्तमान में यह क्षेत्र नागौर कहलाता है

 7. राजस्थान राज्य निर्वाचन आयोग का गठन कब हुआ था
उतर- संविधान के अनुच्छेद 243 K के तहत जुलाई 1994 में राज्य निर्वाचन आयोग का गठन किया गया तथा अमर सिंह राठौड़ को पहला राज्य निर्वाचन आयुक्त बनाया गया

8. जोधपुर प्रजामंडल की स्थापना किसके द्वारा की गई थी
उतर- 1934 में जोधपुर प्रजामंडल की स्थापना जयनारायण व्यास के द्वारा की गई थी जिसके प्रथम अध्यक्ष भंवरलाल सर्राफ बनाया गया था

9. पूनवाड़ सत्याग्रह आंदोलन का संबंध किस रियासत से था
उतर- डूंगरपुर 

10. ऊंट की खाल का चित्रांकन का संबंध किस जिले से है
उतर- बीकानेर
नोट- इसे उस्ता कला के नाम से भी जाना जाता है

11. राजस्थान में बोलियों का वैज्ञानिक रूप से वर्गीकरण करने वाला पहला व्यक्ति
उतर- जॉर्ज अब्राहम ग्रियर्सन

12. राजस्थान में रामानंदी संप्रदाय किसने शुरू किया
उतर- कृष्णदास जी पयहारी
नोट- राजस्थान में संप्रदाय की प्रधान पीठ गलता जयपुर में है

13. कृपाल सिंह शेखावत का संबंध किससे है
उतर- ब्ल्यु पाटरी
नोट- इस कला को विकसित मानसिंह के समय हुआ था

14.चौरासी खंभो की छतरी किस जिले में है
उतर- बुंदी
नोट- 80 खंभों की छतरी जिसे मूसी महारानी की छतरी भी कहा जाता है अलवर जिले में है

15. राजस्थान में स्थापत्य कला का जनक किसे कहा जाता है
उतर- राणा कुंभा को
नोट- कविराज श्यामल दास के अनुसार राजस्थान में स्थित 84 दुर्गों में से 32 दुर्गों का निर्माण राणा कुंभा के द्वारा करवाया गया था

16. राजस्थान राज्य अभिलेखागार कहां है
उतर-बीकानेर
नोट- प्रारंभ मे इस का मुख्यालय जयपुर में था बाद में इसे बीकानेर स्थानांतरित कर दिया

17. कुचामणी खःयाल के प्रवर्तक कौन थे
उतर- लच्छुराम
नोट- चिड़ावा ख्यान के प्रवर्तक नयनुराम थे

18. बाड़मेर सांचौर बेसिन किसके लिए प्रसिद्ध है
उतर- पेट्रोलियम उत्पादन
नोट- राजस्थान चार बेसिनों के संभावित तेल से भरा हुआ है
जैसलमेर बेसिन
बीकानेर - नागौर बेसिन
बाड़मेर – सांचौर बेसिन
विंध्य बेसिन

19. विश्व का सबसे बड़ा सोलर पार्क कौन सा है
उतर- भडला जोधपुर
नोट- यहां से 2250 मेगावाट के संयंत्र लगाए गए हैं वहीं जैसलमेर के नोट में 925 मेगा वाट के

20. राजस्थान स्टेट केमिकल वर्क्स डिडवाना

21. राजस्थान वित्त निगम की स्थापना कब की गई थी
उतर- 17 जनवरी 1955 को
नोट- राजसीको की स्थापना 1961 तथा रीको की स्थापना 1980 में हुई थी

22. एशिया का सबसे बड़ा कृषि फार्म- सूरतगढ़

23. राजस्थान को कितने भौतिक भागों में बांटा जा सकता है
 उ तर- 4
नोट- राजस्थान को थार का मरुस्थल ,अरावली पर्वत माला ,पूर्वी मैदान तथा हाडौती प्रदेश में बांटा जा सकता है

24. राजस्थान की पाकिस्तान के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा रेखा की कुल लंबाई -1070
नोट- भारत और पाकिस्तान के मध्य सीमा रेखा को रेडक्लिफ रेखा के नाम से जाना जाता है इसमें राजस्थान के गंगानगर बीकानेर जैसलमेर बाड़मेर जिले स्पर्श करते हैं

25. जंगल की ज्वाला किस वृक्ष को कहा जाता है
उतर- प्लास

26. मारवाड़ परगना री विगत के लेखक कौन थे
उतर- मुहणौत नैणसी
नोट- इसे राजस्थान का गजेटियर भी कहा जाता है

27. राजस्थान का राज्य खेल कौन सा है 
उतर-बास्केटबॉल
नोट- इसे 1948 में राज्य खेल का दर्जा दिया गया था

28. बैणेश्वर का मेला कहां भरता है
उतर- डूंगरपुर
नोट- सोम माही जाखम नदियों के संगम पर माघ शुक्ल पूर्णिमा को

29. राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग का गठन कब किया गया था
उतर- राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग की अधिसूचना जनवरी 1999 को जारी हुई थी तथा इसका गठन मार्च 2000 में किया गया था वर्तमान में इसके 1 अध्यक्ष तथा दो अन्य सदस्य होते हैं इस समय इनका अध्यक्ष गोपाल कृष्ण व्यास है

30.खैराडी बोली कहां बोली जाती है
उतर- भीलवाड़ा के शाहपुरा तथा बूंदी जिले में

31. अजमेर का राजस्थान में विलय कब हुआ था
उतर- 1 नवंबर 1956 को
नोट- इसी समय सिरोही जिले के माउंट आबू को भी राजस्थान में मिलाया गया था और राजस्थान का एकीकरण  पूर्ण हो गया

32.गढ बिठली दुर्ग राजस्थान के किस जिले में है
उतर- अजमेर
नोट- इस दुर्ग का निर्माण अजमेर के चौहान वंश के शासक अजय राज के द्वारा करवाया गया था बाद में पृथ्वीराज ने इनका नाम अपनी पत्नी तारा भाई के नाम पर तारागढ़ कर दिया

33. बालाथल सभ्यता किस जिले में है
उतर- उदयपुर

34. गंग नहर का निर्माण किसके द्वारा करवाया गया था
 उतर- बीकानेर के महाराजा गंगासिंह इसका उद्घाटन लार्ड इरविन के द्वारा किया गया था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ