Ads by Google

इकाई शिक्षण विधि एवं प्रवर्तक ,सोपान Teaching Method

  इकाई शिक्षण विधि ,प्रवर्तक Reet टीचिंग method 


इकाई योजना के प्रवर्तक डॉ. मॉरीशन माने जाते हैं।

इकाई का अर्थ "अनुभव या ज्ञान को एक सूत्र में पिरोना है।"

इकाई शब्द का प्रचलन हरबर्ट के शिक्षण सोपानों में दृष्टिगोचर होता

है। इकाई योजना का अर्थ, परिभाषाएँ :-

इकाई योजना को विभित्र शास्त्रियों ने निम्नांकित रूप से परिभाषित किया है।

डॉ. माथुर-"यूनिट (इकाई) शिक्षण की वह योजना है, जो कि सीखने के किसी महत्त्वपूर्ण क्षेत्र पर केन्द्रित होती है।" टॉमस एम. रिस्क- "इकाई किसी समस्या या योजना से संबंधित जोड़ने वाली क्रियाओं की समग्रता या एकता को प्रकट करती है।"

मॉरिसन- "इकाई वातावरण, संगठित विज्ञान, कला या आचरण का एक व्यापक एवं महत्त्वपूर्ण अंग होती है।" इसे सीखने के फलस्वरूप व्यक्तित्व में सामंजस्य आ जाता है ।

N.C.E.R.T.- "इकाई एक निर्देशात्मक युक्ति है जो बालकों में समवेत रूपी ज्ञानार्जन कराती है।"

इकाई पाठ्य वस्तु के शिक्षण का वह आधार है जिसमें किसी एक केन्द्रीय नियम तथ्य के सहारे, समग्र ज्ञान को इस प्रकार सुसंगठित किया जाता है कि वह एक-सी लगे और जिसे प्राप्त करने के लिए अध्यापक शिक्षण रीतियों के माध्यम से अनुभवों को इंगित करें जिससे बालक में व्यवहारगत परिवर्तन लाया जा सके।

इकाई विधि के शिक्षण पद :


डॉ. मॉरीसन द्वारा पद निम्नानुसार हैं-

जाँच- इस शिक्षण पद में अध्यापक द्वारा विद्यार्थियों के लिए निर्धारित विषय की जाँच की जाती है। इसकी विधाएँ हैं चर्चा, मौखिक प्रश्न, लिखित प्रश्न आदि।

इकाई प्रस्तुतीकरण इकाई के ज्ञान को भाषण, कहानी, प्रश्नोत्तर नाटकीकरण आदि विधि अथवा विधाओं द्वारा सहायक सामग्री के माध्यम से प्रस्तुत करता है।
आत्मीकरण- बालकों ने जो कुछ पढ़ा है, उसे स्व-अध्ययन के लिए चर्चा, अभ्यास, अरधीक्षित अध्ययन, प्रयोगशाला अध्ययन आदि विधियों को अपनाया जाता है।

सुव्यवस्थीकरण- बालकों के विचारों को क्रमबद्धता बनाये रखने के लिए पढ़ाई गई विषय वस्तु पर लेख तैयार करवाया जाता है।

सामाजिक अभिव्यक्तिकरण- बालक पढ़ी इकाई के ज्ञान को कक्षा के सम्मुख रखता है और सभी छात्र उस पर चर्चा करते हैं। चर्चा के पश्चात् आवश्यक सुधार कर पुन: लेख लिखवाया जाता है।

"इकाई किसी समस्या या योजना से सम्बन्ध जोड़ने वाली क्रियाओं की समग्रता या एकता को प्रकट करती है।" इकाई विधि का यह कथन है-

(1) मॉरीसन

(2) थॉमस एम. रिस्क

(3) हैनरी हैरप

(4) हरबर्ट

Ans-( 2)

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ