Ads by Google

UPTET HINDI MODEL PAPER PDF DOWNLOAD

 CTET/UPTET Hindi Top 50 QA pdf download

UPTET hindi language top 30 question and answer objective and Hindi teaching method and update online test series and mock test 2021,ctet 2021 exam date and notification date latest update you can download pdf by click download option .up super TET exam date 2021 and latest vacancy and total post all information available in details here 

UPTET 2021 HINDI LANGUAGEMODEL PAPER

Uptet and ctet 2021 hindi grammar and teaching method online test series and model paper download ctet exam date 2021 is coming soon 

1- सामिष का विलोम शब्‍द होगा । 

उत्‍तर - आमिष । 


प्रश्‍न 2- गमन का विलोम शब्‍द होगा । 

उत्‍तर - आगमन । 


प्रश्‍न 3- सम्‍मुख का विलोम शब्‍द है। 

उत्‍तर - विमुख । 


प्रश्‍न 4- सुकाराथ का विलोम शब्‍द है। 

उत्‍तर - अकारथ । 


प्रश्‍न 5- अगानत का विलोम शब्‍द है। 

उत्‍तर - आगत । 


प्रश्‍न 6- उपमान का विलोम शब्‍द है। 

उत्‍तर - उपमेय । 


प्रश्‍न 7- मौन का विलोम शब्‍द है। 

उत्‍तर - मुखर । 


प्रश्‍न 8- .............. प्रयास की अपेक्षा सामूहिक प्रयास का बल अधिक होता है। 

उत्‍तर - एकांगी । 


प्रश्‍न 9- गांधी जी के अनुसार अत्‍याचार का उत्‍तर ................ से देना ही मनुष्‍यता है। 

उत्‍तर - सदाचार । 


प्रश्‍न 10- श्रवण कुमार के माता पिता द्वारा दशरथ को दिया गया शाप भी उनके लिए ............... बन गया । 

उत्‍तर - वरदान । 


@UP_TET Hindi language model paper

Uptet and ctet exam online mock test and test series 2021 free attend and check your score by taking free online quiz and mock test 

प्रश्‍न 11- सत्‍य बोलो मगर कटु सत्‍य मत बोलो । किस प्रकार का वाक्‍य है। 

उत्‍तर - संयुक्‍त्‍ा वाक्‍य । 


प्रश्‍न 12- जब तक वह घर पहुँचा तब तक उसके पिता जा चुके थे। यह वाक्‍य किस प्रकार का है। 

उत्‍तर - मिश्रित वाक्‍य । 


प्रश्‍न 13- यथासंभव अपना गृहकार्य शाम तक पूरा कर लो । मे वाक्‍य का प्रकार है। 

उत्‍तर - विधिवाचक । 


प्रश्‍न 14- हिन्‍दू विश्‍वविद्यालय की स्‍थापना मदनमोहन मालवीय ने की थी । में वाक्‍य का प्रकार है। 

उत्‍तर - कर्तृवाच्‍य । 


प्रश्‍न 15- व्‍यवहार में तुम बिलकुल वैसे ही हो, जैसे तुम्‍हारे पिताजी । में वाक्‍य का प्रकार है। 

उत्‍तर - मिश्र वाक्‍य । 


प्रश्‍न 16- हम अपनी संस्‍कृति के बारे में कितना जानते है। में वाक्‍य का प्रकार है। 

उत्‍तर - प्रश्‍नवाचक । 


प्रश्‍न 17- क्रिया के होने का समय तथा उसकी पूर्णता और अपूर्णता का बोध किससे होता है। 

उत्‍तर - काल से । 


प्रश्‍न 18- मैने गीता पढ़ी वाक्‍य में वर्तमान काल का कौन सा भेद है। 

उत्‍तर - सामान्‍य वर्तमान । 


प्रश्‍न 19- वाक्‍य में जो शब्‍द काम करने के अर्थ में आता है। उसे कहते है। 

उत्‍तर - कर्त्‍ता । 


प्रश्‍न 20- मै खाना खा चुका हूँ । इस वाक्‍य में भूतकालिक भेद इंगित कीजिए । 

उत्‍तर - पूर्ण भूत । 


@UP_TET online mock test series 2021

प्रश्‍न 21- क्रिया के साधन को बताने वाला शब्‍द कहलाता है। 

उत्‍तर - करण कारक । 


प्रश्‍न 22- से विभक्ति किस कारक की है। 

उत्‍तर - करण । 


प्रश्‍न 23- अपादान कारक की विभक्त्‍िा है। 

उत्‍तर - से, अलग । 


प्रश्‍न 24- वह चटाई पर बैठा है। इस वाक्‍य में कौन सा कारक है। 

उत्‍तर - अधिकरण कारक । 


प्रश्‍न 25- मोहन घोड़े से गिर पड़ा । इस वाक्‍य में कौन सा कारक है। 

उत्‍तर - अपादन कारक । 


प्रश्‍न 26- वृक्ष से पत्‍ते गिरते है। इस वाक्‍य में इस कारक का चिन्‍ह है। 

उत्‍तर - अपादान । 


प्रश्‍न 27- के लिए किस कारक का चिन्‍ह है। 

उत्‍तर - सम्‍प्रदान । 


प्रश्‍न 28- कारक के कितने भेद होते है। 

उत्‍तर - 8 । 


प्रश्‍न 29- जलमग्‍न में कौन सा कारक है। 

उत्‍तर - अधिकरण । 


प्रश्‍न 30- जलधारा में कारक होगा । 

उत्‍तर - संबंध । 


@UP_TET free online test series utkarsh classes

प्रश्‍न 31- देवेन्‍द्र में कौन सी सन्धि है। 

उत्‍तर - गुण । 


प्रश्‍न 32- निस्‍सार का सही सन्धि विच्‍छेद होगा । 

उत्‍तर - नि: + सार । 


प्रश्‍न 33- गिरीश का सन्धि विच्‍छेद होगा । 

उत्‍तर - गिरि + ईश । 


प्रश्‍न 34- (अ + नि + आय) के मेल से कौन सा शब्‍द बनेगा । 

उत्‍तर - अन्‍याय । 


प्रश्‍न 35- परिच्‍छेद में कौन सी संधि है। 

उत्‍तर - व्‍यंजन । 


प्रश्‍न 36- निश्‍चल में कौन सी संधि है। 

उत्‍तर - विसर्ग । 


प्रश्‍न 37- जगन्‍नाथ में कौन सी संधि है। 

उत्‍तर - व्‍यंजन । 


प्रश्‍न 38- अत्‍याचार का संधि विच्‍छेद होगा । 

उत्‍तर - अति + आचार । 


प्रश्‍न 39- सन्‍तोष का संधि विच्‍छेद होगा । 

उत्‍तर - सम् + तोष । 


प्रश्‍न 40- सप्‍तर्षि का सन्धि विच्‍छेद होगा । 

उत्‍तर - सप्‍त + ऋषि । 


@UP_TET teaching method pdf download

प्रश्‍न 41- प्रत्‍येक में कौन सी समास है। 

उत्‍तर - अव्‍ययीभाव समास । 


प्रश्‍न 42- विशेषण और विशेष्‍य के योग से कौन सा समास बनता है। 

उत्‍तर - कर्मधारय समास । 


प्रश्‍न 43- देशांतर में समास है। 

उत्‍तर - कर्मधाराय । 


प्रश्‍न 44- रामानुज में समास है। 

उत्‍तर - बहुव्रीहि समास । 


प्रश्‍न 45- वनवास में समास है। 

उत्‍तर - तत्‍पुरूष समास । 


प्रश्‍न 46- नीलकमल में समास है। 

उत्‍तर - कर्मधारय समास । 


प्रश्‍न 47- अनायस में समास है। 

उत्‍तर - तत्‍पुरूष समास । 


प्रश्‍न 48- लोकप्रिय शब्‍द में समास है। 

उत्‍तर - कर्मधारय समास । 


प्रश्‍न 49- कन्‍यादान में समास है। 

उत्‍तर - तत्‍पुरूष समास । 


प्रश्‍न 50- चौराहा में समास है। 

उत्‍तर - द्विगु समास ।

@UP_TET hindi teaching method model paper pdf

#'हिंदी भाषा के शिक्षणशास्र के महत्वपूर्ण प्रश्न#


1.बालकों में वास्तविक भाषा विकास की अवस्था कौन-सी होती है?


Ans:जिसमें ध्वनियुक्त भाषा का बोलना तथा समझना आदि सम्मिलित होता है।


2.भाषा शिक्षक को छात्रों की वर्तनी सम्बन्धी त्रुटियों को किस प्रकार दूर करना चाहिए?


Ans:शब्दों का सही रूप लिखते हुये दोनों तरह के शब्दों का अवलोकन करके अंतर स्पष्ट करेंगे


3.प्राथमिक स्तर में शिक्षण का माध्यम सरल व छात्र के स्तर के अनुसार होना चाहिए, क्योंकि


Ans:छात्र परिचित परिस्थिति में अधिक ज्ञानवर्धन करेंगे


4.भाषा की कक्षा में सर्वाधिक आवश्यक है


Ans:परस्पर वार्तालाप


5.उच्च प्राथमिक स्तर पर व्याकरण शिक्षण की उपयुक्त प्रणाली है


Ans:आगमन-निगमन प्रणाली


6.भाषा-शिक्षण में यदि किसी वस्तु का वास्तविक स्वरुप चित्र द्वारा स्पष्ट किया जाना सम्भव न हो तब -------- का प्रयोग उचित होगा।


Ans:प्रतिरुप

@CTET 2021online mock test and quiz free 

You can attend CTET 2021 online test series and mock test by our online test series this test is all free no charge you can take ctet 2021 online quiz test

7.अमूर्त वस्तुओं के विषय में बालक कब सोचना प्रारम्भ करता है?


Ans:पूर्व किशोरावस्था में


8.शब्द-सूक्ति, मुहावरे एवं लोकोक्ति के ज्ञान का मूल्यांकन किया जाता है 


Ans:शब्दार्थ, पर्यायवाची, मुहावरों व लोकोक्तियों का अर्थ पूछकर


9.पुस्तक विधि का परिवर्द्धित रूप है।


Ans:सूत्र विधि


10.निदानात्मक परीक्षणों से ज्ञान किया जा सकता है ।


Ans:छात्रों की कठिनाई के क्षेत्र एवं उनके द्वारा की जाने वाली विशेष प्रकार की त्रुटियाँ।

@TET_CTET 2021 exam date and notification


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ