Ads by Google

Rajasthan police exam 2021 important current affairs and gk question

 Rajasthan police exam 2021 important current afairs


Hello friends, Rajasthan Police 2021 exam is going to be held on 6,7 and 8 November.

 According to the new pattern of Rajasthan Police Exam 2020, we have to understand the pattern of last time exam in Rajasthan i.e. Police Exam 2018, according to that according to the candidates who scored more in Rajasthan Police Exam 2018 in the last time, they should also make their selection. Missed because, according to the previous pattern, it was necessary to bring qualified marks in all sections of the paper. While there is no such compulsory requirement in Rajasthan Police Exam 2020, it is compulsory to bring 36% marks in the total weightage of the paper, in the same way it is not mandatory to get 36% marks by qualifying different sections in any way.


rajasthan vanpal syllabus 2021

नमस्कार दोस्तों, राजस्थान पुलिस 2020 परीक्षा 6,7 और 8 नवंबर को आयोजित होने जा रही है।

राजस्थान पुलिस परीक्षा 2020 के नए पैटर्न के मुताबिक राजस्थान में होने वाली पिछली बार की परीक्षा यानी कि पुलिस परीक्षा 2018 का पैटर्न भी हमें थोड़ा बहुत समझना होगा उसके अनुसार राजस्थान में पिछली बार राजस्थान पुलिस परीक्षा 2018 में अधिक अंक लाने वाले अभ्यर्थी भी अपना चयन करवाने से चूक गए क्योंकि पिछली बार के पैटर्न के अनुसार पेपर के सभी सेक्शन में क्वालीफाई अंक लाना जरूरी होते थे। जबकि राजस्थान पुलिस परीक्षा 2020 में ऐसा किसी प्रकार की अनिवार्यता नहीं है सिर्फ पेपर की कुल वेटेज का 36% अंक लाने अनिवार्य है इसी में पिछली बार की तरह किसी भी प्रकार से अलग-अलग सेक्शन को कॉल कर 36% अंक लाना अनिवार्य नहीं है।

ऐसे में राजस्थान पुलिस परीक्षा 2020 के लिए सबसे अहम पोर्शन है जो की करंट अफेयर का उसे हमें अच्छी तरीके से तैयार करना होगा क्योंकि अधिक अंक देने वाले सेक्शन सभी विद्यार्थी पढ़ते हैं जबकि कम अंक देने वाले सेक्शन की और कुछेक विद्यार्थियों का ध्यान जाता है ऐसे में सिलेक्शन लेने वाले विद्यार्थी हर एक सेक्शन को ध्यान पूर्वक तैयार करता है जिससे कि विद्यार्थी को अपने पूरे पेपर में कुल वेटेज का अधिक से अधिक अंक लाने में सफल हो सके। आपके लिए हमने बहुत ही महत्वपूर्ण राजस्थान पुलिस परीक्षा 2020 के लिए करंट अफेयर्स लाए ध्यानपूर्वक पढ़ें।


राजस्थान पुलिस परीक्षा 2020 महत्वपूर्ण समसामयिकी प्रश्न और सामान्य ज्ञान

For preparation of any exam and their model paper practice set visit the website for other types of teaching material, here all types of recruitment model paper and its pattern based papers are pro.


Police exam 2020 online mock test


Rajasthan police exam 2021current affairs and gk


1 भारतीय नवाचार सूचकांक 2019 जिसको नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने जारी किया इसमें राजस्थान किस स्थान पर है?

A 44 वा

B 131वा

C 13 वा✔️

D 108 वा


2 वर्तमान में केंद्रीय पंचायत राज और कृषि मंत्री कौन है?

A पीयूष गोयल

B नरेंद्र सिंह तोमर✔️

C कैलाश चौधरी

D अर्जुन राम मेघवाल


3 वर्तमान में राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश हैं

A इंद्रजीत महांती✔️

B दीपक मिश्रा

C एस अरविंद बोबडे

D इनमें से कोई नहीं


4 हाल ही में राजस्थान की किस पंचायत को नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्रामसभा पुरस्कार 2019 से सम्मानित किया गया है?

A बंसलिया (उदयपुर)

B देल्डरी (सिरोही)

C नेत्रावास (सीकर)✔️

D बगदरी (नागौर)


5 रेलवे रेलवे के स्वच्छता सर्वेक्षण में दूसरा सबसे स्वच्छ रेलवे स्टेशन कौन सा है?

A रेलवे स्टेशन - जोधपुर✔️

B रेलवे स्टेशन-जयपुर

C रेलवे स्टेशन - अजमेर

D रेलवे स्टेशन - बीकानेर


6 हाल ही में राजस्थान सरकार के किन जिलो में दो-दो नगर निगम बनाने का निर्णय लिया गया है?

A जयपुर जोधपुर कोटा✔️

B अजमेर जोधपुर कोटा

C अजमेर उदयपुर जोधपुर

D जयपुर जोधपुर उदयपुर


7 12वीं पंचवर्षीय योजना की अवधि क्या है?

A 1 जुलाई 2012 से 30 जून 2017

B 1 जनवरी 2012 से 31 दिसंबर 2017

C 1 जनवरी 2013 से 31 दिसंबर 2018

D 1 अप्रैल 2012 से 31 मार्च 2017✔️



8 प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत किस राज्य/ केंद्र शासित प्रदेश में सर्वाधिक सड़के बनाई जाती है

A जम्मू कश्मीर✔️

B महाराष्ट्र 

C मध्य प्रदेश

D राजस्थान

Rajasthan police exam online mock test

9हाल ही में किस राज्य ने 2020 से प्लास्टिक बोतल पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है

A राजस्थान

B गोवा

C आंध्र प्रदेश

D महाराष्ट्र


10 पर्यटन क्षेत्र में सहयोग को मजबूत करने के लिए भारत ने किस देश के साथ में हाल ही में समझौता किया है?

A आयरलैंड

B स्विजरलैंड

C फिनलैंड✔️

D संयुक्त अरब अमीरात


11 हाल ही में फीफा अंडर-17 किस देश ने जीता

A अमेरिका

B जर्मनी

C ब्राजील✔️

D ईराक


12 हाल ही जारी वर्ल्ड टैलेंट रैंकिंग में कोनसा देश शीर्ष स्थान पर है -

A स्विटजरलैंड

B फिनलैंड

C UAE

D नार्वे


13 कृषि सांख्यिकी के आठवें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता किसने की?

A नरेंद्र मोदी

B गोताबाय राजपक्षे 

C बिल गेट्स✔️

D हरनिम देसाई


14 भारत के वित्त मंत्री कौन है

A अमित शाह

B सुषमा स्वराज

C स्मृति ईरानी

D निर्मला सीतारमण✔️


15 हाल ही में brics संसदीय मंच में भारत का प्रतिनिधित्व किसने किया है?

A एस जयशंकर

B नरेंद्र मोदी

C ओम बिरला✔️

D इनमें से कोई नहीं


16 हाल ही में किस राज्य सरकार ने डिजिटल लाइब्रेरी की शुरुआत की है

A राजस्थान

B उत्तर प्रदेश✔️

C मध्य प्रदेश

D हरियाणा


17 हाल ही में चालू वित्त वर्ष में भारतीय इस्पात का सबसे बड़ा खरीददार कौन बना?

A अमेरिका

B चीन✔️

C ऑस्ट्रेलिया

D बांग्लादेश


18 हाल ही में जारी स्टेट बिजनेस फॉर एक्शन प्लान 2019 रैंकिंग में कौन से शीर्ष रहा?

A राजस्थान

B आंध्र प्रदेश✔️

C कर्नाटक

D उत्तर प्रदेश


19 हाल ही में किस राज्य सरकार I Rakhwali ऐप लॉन्च किया है?

A कर्नाटक 

B आंध्र प्रदेश

C पंजाब ✔️

D केरल


20 हाल ही में किस कंपनी को IPL की टीम सत्रों के लिए अधिकारिक पार्टनर के रूप में चुना गया है?

A Byju's

B Unacademy✔️

C पतंजलि

D इनमें से कोई नहीं


राजस्थान पुलिस परीक्षा 2020 के बारे में अधिक से अधिक जानकारी के लिए, करंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान और रीजनिंग के मॉक टेस्ट के लिए होम पेज में विजिट करें।

यहां पर आपको हर प्रकार की सटीक जानकारी और किसी भी परीक्षा के मॉडल पेपर फ्री उपलब्ध करा जाता है और प्रैक्टिस सेट बी फ्री उपलब्ध होते हैं। राजस्थान पुलिस एग्जाम के लिए home पेज में जाकर देख सकते है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ