Ads by Google

Bihar police recruitment 2021: 8415 post( latest govt job)

 Bihar police recruitment 2021: 8415 post

Bihar police recruitment 2021 application forma and online notification , bihar police bharti 2020, bihar vacancy 2021 notification and application foram and total post, bihar latest govt job vacancy 2020, bihar police syllabus download 2021

बिहार पुलिस कांस्टेबल 8415 पदों पर भर्ती

नमस्कार, राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती के बाद में अब बिहार पुलिस कांस्टेबल की बंपर भर्ती 8415 पदों पर होने जा रही है। यह भर्ती केंद्रीय चयन परिषद के द्वारा करवाई जा रही है।

rajasthan-high-court-group-d-model.paper online test free

INDIA best-education-grad-school-and-best.

Latest govt job in bihar (sarkari naukari)

1. शैक्षणिक योग्यता

बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती   में शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो 1 अगस्त 2020 तक 10वीं या 12वीं अथवा बिहार राज्य सरकार के मदरसा बोर्ड द्वारा निर्गत मौलवी प्रमाण पत्र तथा बिहार राज्य की संस्कृत बोर्ड द्वारा निर्गत शास्त्री अंग्रेजी सहित अथवा आचार्य अंग्रेजी सहित प्रमाण पत्र अथवा राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए साथियों अगर आपको साफ शब्दों में कहें तो बिहार के किसी भी सरकारी संस्था के द्वारा 10वीं या 12वीं के समकक्ष कक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए जो बिहार बोर्ड के द्वारा मान्यता प्राप्त हो।

Latest sarkari job in bihar 2021

2. दक्षता परीक्षा

category candidate height chest
general man 165 81-86
obc man 160 81-86
sc man 160 79-84
st man 160 79-84
all category woman 155 not be measured

India latest govt job (sarkari naukari)

3.आयु सीमा

बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती में आयु सीमा की बात करें तो 1 अगस्त 2020 तक का न्यूनतम उम्र सीमा 18 साल निर्धारित की गई है सामान्य वर्ग के व्यक्तियों के लिए 25 साल पिछड़े वर्ग एवं अत्यंत पिछड़े वर्ग के लिए 27 साल पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के लिए 28 साल अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए 30 साल अधिकतम उम्र सीमा निर्धारित की गई है यानी कि साथियों इस में हर जाति वर्ग के लिए  न्यूनतम आयु सीमा निर्धारित की गई है जो कि आरक्षण के हिसाब से उन्हें छूट भी प्रदान करके वर्गीकृत कर दिया गया है।

Bihar police recruitment and notification

4.वेतनमान

बिहार पुलिस कांस्टेबल वर्तमान में इन पदों पर चयनित उम्मीदवारो को लेवल 3 के अनुरूप 21700 से 69100 रुपए प्रतिमा वेतन के रूप में दिया जाएगा।


5.शुल्क

बिहार पुलिस कांस्टेबल में जाति वर्ग के अनुरूप जनरल ओबीसी और ईडब्ल्यूएस को 450 रुपए आवेदन शुल्क के बतौर देना होगा जबकि एससी एसटी को 112 रुपए आवेदन शुल्क के रूप में देना होगा।


6.आवेदन करने की प्रक्रिया

केंद्रीय चयन परिषद सिपाही भर्ती की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.csbc.bih.nic.in/ के माध्यम से अंतिम तिथि यानी 14 दिसंबर 2020 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

Bihar police latest vacancy total post

7.चयन प्रक्रिया

बिहार पुलिस कांस्टेबल के पदों के लिए योग्य उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा सादिक दक्षता जांच परीक्षा के आधार पर किया जाएगा लिखित परीक्षा में 30% से कम लाने वाले अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए असफल घोषित किए जाएंगे लिखित परीक्षा अंतिम मेधा सूची का आधार नहीं होगी लिखित परीक्षा केबल साइज की योग्यता परीक्षा के लिए एलिजिबिलिटी होगी।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ