Ads by Google

Rajasthan police important current affairs 2019-2020

Rajasthan police constable important current affairs 2021


Hello friends, if you are preparing Rajasthan Police, then this article will prove to be very important for you, according to the syllabus of Rajasthan Police Constable, there is a section in the Police Exam Paper which is very important from the point of view of selection.  Also preparing for Rajasthan Police very well, the current affairs compiled for Rajasthan Police Constable current affairs 2019-2020 will be very important for you.




Rajasthan police constable current affairs 2020

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल करंट अफेयर्स 2021


राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल करंट अफेयर 2020 एग्जाम की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण यह प्रश्न बिल्कुल करेक्ट है इन प्रश्नों में आपको किसी भी प्रकार की त्रुटि नहीं पाई जाए।


1 राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के किस जिले में चीतो को लाने  का निर्णय लिया गया है। 

A जोधपुर, जयपुर

B जैसलमेर, कोटा✔️

C अजमेर, पाली

D पाली, कोटा


2 राजस्थान में हाल ही में लायन सफारी पार्क कहां पर बना है

A माचिया सफारी पार्क जोधपुर

B नाहरगढ़ जैविक  पार्क जयपुर✔️

C सज्जनगढ़ अजमेर

D राष्ट्रीय मरू उद्यान जैसलमेर


3 "वर्ल्ड हैप्पीनेस इंडेक्स" में राजस्थान का कौन सा स्थान है?

A 133वां

B 13वा

C 98वा

D 31वा✔️


4 राजस्थान में ब्रह्माकुमारी संस्थान द्वारा आयोजित वैश्विक शिखर सम्मेलन 2019 का उद्घाटन किसने किया?

A रामनाथ कोविंद

B वेंकैया नायडू✔️

C नरेंद्र मोदी

D अशोक गहलोत


5 बंसी पहाड़पुर पहाड़ी किस जिले में स्थित है जहां से उत्पादित होने वाला लाल और गुलाबी पत्थर राम मंदिर में उपयोग होना था, राजस्थान सरकार द्वारा प्रतिबंधित किया गया?

A जयपुर

B भरतपुर✔️

C सीकर

D सिरोही










6 राजस्थान सरकार द्वारा लांच किया गया "TAD SUPER 30 PROJECT" के बारे में सही कथन है 

A राजस्थान में सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों के लिए मुफ्त कोचिंग करवाने के लिए शुरू की गई

B राजस्थान के जनजाति विद्यार्थियों को मुफ्त कोचिंग करवाने के लिए शुरू की गई✔️

C राजस्थान के केवल अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों हेतु मुफ्त कोचिंग करवाने के लिए शुरू की गई

D उपरोक्त सभी


7 हाल ही में UNO द्वारा ओजोन दिवस मनाया गया इसके संबंध में 2020 के लिए थीम रखी गई है

A ओजोन को बचाए

B ओजोन सबके लिए

C जीवन के लिए ओजोन✔️

D उपरोक्त सभी


8 'कोरोना जर्नलिज्म' पुस्तक के लेखक हैं

A मनोज तिवारी

B मनोज वार्ष्णेय✔️

C नरेंद्र मोदी

D कलराज मिश्रा


9 राजस्थान जन सूचना पोर्टल की शुरुआत कब की गई

A 2019✔️

B 2020

C 2018

D 2016


10 हाल ही में राज्य सरकार द्वारा रामगढ़ विषधारी अभ्यारण घोषित किया गया है क्रम के अनुसार राजस्थान में इसका स्थान -

A तीसरा

B पांचवा

C चौथा✔️

D दूसरा


11 कॉरोना काल में राजस्थान का कौन सा मेला ऑनलाइन दर्शन कराने वाला प्रथम मेला है

A गोगामेडी (हनुमानगढ़)✔️

B देशनोक (बीकानेर)

C जीण माता (अलवर)

D परबतसर (नागौर)


12 हाल ही अमेरिकी म्यूजियम में राजस्थान की पिछवाई कला को शामिल किया गया है यह स्थित है।

A मांडलगढ़ (भीलवाड़ा)

B नाथद्वारा (राजसमंद)✔️

C अकोला (चित्तौड़ गढ़)

D उपयुक्त तीनों


13 हाल ही राज्य सरकार द्वारा में 'दीक्षा एप' लॉन्च किया गया है इसका मुख्य उद्देश्य है

A डिजिटल शिक्षक प्रशिक्षण✔️

B डिजिटल पुलिस प्रशिक्षण

C मैकेनिक प्रशिक्षण

D कंप्यूटर प्रशिक्षण


14 उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 कब लागू किया गया

A 1 दिसंबर 2019

B 20 जुलाई 2019

C 20 जुलाई 2020✔️

D 20 मार्च 2020


15 वन नेशन वन राशन कार्ड योजना लागू हुई

A 1 जनवरी 2020✔️

B 1 जनवरी 2019

C 1 जनवरी 2018

D 1 मार्च 2020












16 राजस्थान में इंदिरा रसोई योजना में रु..... प्रति थाली है

A 8

B 20✔️

C 12

D 10

Note:-  8 रु ग्राहक से + 12 रु सरकार से = कुल 20 रु ( ग्राहकों से ₹8 लिए जाते हैं)


17 NSO के सर्वेक्षण के अनुसार भारत में सबसे कम महिला साक्षरता वाला राज्य है

A आसाम

B हरियाणा

C राजस्थान✔️

D बिहार


18 केंद्रीय जल जीवन मिशन अगस्त 2019 को शुरू किया गया, का उद्देश्य है-

A राज्य को सिंचाई के लिए जल

B राज्य को फ्लोराइड मुक्त पेयजल ✔️

C राज्य के रेगिस्तान में नहर परियोजना

D उक्त कोई नहीं


19 कोविड-19 महामारी हेल्पलाइन नंबर है

A 108

B 181✔️

C 1098

D 104


20 कौशल प्रशिक्षण केंद्रों को स्थापित करने वाला राजस्थान देश का राज्य है

A तीसरा

B चौथा

C पहला✔️

D दूसरा


21 आईपीएल 2020 में राजस्थान के कितने खिलाड़ी हैं

A 9

B 8✔️

C 11

D 3


22 हाल ही में प्रज्ञा शेखावत का अमेरिकी वायु सेना में चयन हुआ है वह संबंधित है-

A जयपुर से

B अजमेर से

C झुंझुनू से✔️

D झालावाड़ से

Note:- जाखल गांव (झुंझुनू)


23 मोक्ष कलश योजना किससे संबंधित है

A निशुल्क बस सेवा✔️

B निशुल्क रेल सेवा

C निशुल्क महिला यात्रा सेवा

D उपरोक्त सभी

Note:- मोक्ष कलश योजना कि शुरुआत 2020 में  की गई यह एक निशुल्क बस सेवा है जो कि राजस्थान में कोरॉना काल में मृतकों की हड्डियों को हरिद्वार पहुंचाने हेतु चालू की गई


24 देवस्थान विभाग के मंत्री है

A अशोक गहलोत

B प्रताप सिंह खाचरियावास

C गोविंद सिंह डोटासरा✔️

D प्रताप सिंह बामणिया


25 राजस्थान महिला आयोग की स्थापना की गई थी

A 1993

B 1999✔️

C 1997

D 1989










Thankyou


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ