Ads by Google

Bstc 2021 काउंसिलिंग और कम अंक वाले कॉलेज का चॉइस कैसे करे


राजस्थान बीएसटीसी 2021 काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू कम अंक वाले विद्यार्थी कॉलेज का चॉइस कैसे करे।

rajasthan bstc 2n waiting list and cut off 2020, rajasthan bstc cut off 2020, rajasthan pre bstc district wise cut off 2020, bstc 3rd list college wise and counsling stars date bstc counsling all docoument list college wise

नमस्कार दोस्तों , अगर आप राजस्थान बीएसटीसी करना चाहता है या अापने बीएसटीसी 2021 का एग्जाम दिया है तो आपके लिए यह आलेख बहुत ही सटीक जानकारी देने में नंबर वन है

राजस्थान में बीएसटीसी करने वालों की संख्या हर साल बढ़ती जाती है ऐसे में हर साल लगभग 6 से 7 लाख फॉर्म भरे जाते हैं उनमें से राजस्थान सरकार द्वारा करीबन 19-21 हजार सीटें राजस्थान में बीएसटीसी प्रशिक्षण कोर्स करवाने के लिए भर्ती करवाती है
हर साल की तरह इस साल भी राजस्थान में बीएसटीसी 2020 का एग्जाम हो चुका है जो कि इस बार covid-19 की वजह से काफी देरी हुआ
राजस्थान में बीएसटीसी 2020 का एग्जाम 31 अगस्त को हुआ था इसका रिजल्ट भी सरकार द्वारा जारी कर दिया गया है।

राजस्थान बीएसटीसी काउंसलिंग प्रक्रिया

राजस्थान बीएसटीसी 2020 की काउंसलिंग प्रक्रिया 26 अक्टूबर 2020 से लगाकर 2 नवंबर 2020 के बीच में कभी भी अपने काउंसलिंग करवा सकते हैं बीएसटीसी 2020 के काउंसलिंग के लिए प्रत्येक व्यक्ति को ₹3000 काउंसलिंग शुल्क के रूप में जमा करवाने होंगे । अपने काउंसलिंग की फीस को जमा  नेट बैंकिंग , आईसीआईसीआई बैंक, ई मित्र आईडी के जरिए करा सकते हैं

बीएसटीसी (bstc 2020) काउंसलिंग और कॉलेज चॉइस

बीएसटीसी 2020 के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी होने के पश्चात राजस्थान सरकार द्वारा बीएसटीसी प्रशिक्षण करने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए अपनी इच्छा अनुसार कॉलेज या डाइट का चयन करने के लिए आवेदन मांगे जाएंगे यह प्रक्रिया  लगभग 1 से 2 सप्ताह तक चलेगी

विशेष- 1 बीएसटीसी करने के इच्छुक अभ्यर्थी अपने डाइट या कॉलेज अपने अंक के अनुसार ही भरे यानी कि अपने विवेका अनुसार चयन करें ताकि अच्छी से अच्छी कॉलेज एवं कम अंक वाले विद्यार्थियों को कॉलेज का आवंटन हो सके

2 ध्यान रखें की राजस्थान में बीएसटीसी के लिए किसी भी प्रकार की अंतिम कट ऑफ सम्मिलित रूप से जारी नहीं होती और कॉलेज की अपनी अपनी अलग कट ऑफ होती है जो उनके द्वारा चयनित किए गए विद्यार्थियों की सम्मिलित रूप से अंकसूची जारी कर दी जाती है जिस में अधिकतम अंक वाले वर्ग अनुसार विद्यार्थियों का पहले राउंड में चयन कर दिया जाता है। 


कम अंक वाले
विद्यार्थी अपनी कॉलेज की चॉइस कैसे करें।👇

बीएसटीसी 2020 में जिस विद्यार्थी के अंक कम प्राप्त हुए हैं वह विद्यार्थी किसी प्रकार की चिंता ना करें क्योंकि अपने विवेक और सही ढंग से किया गया कॉलेज का चयन ही  हमें अंतिम रूप से चयन दिलाता है
1 विद्यार्थी किसी भी प्रकार के सरकारी कॉलेज या डाइट चयन नहीं करें।
2 इच्छुक विद्यार्थी अपनी कॉलेज को दूरस्थ व विषम परिस्थितियों वाली कॉलेज का चयन करें।
3 विद्यार्थी अपनी चयन की गई कॉलेजो में उन कॉलेजों को प्राथमिकता दें जो दूर एवं प्राइवेट कॉलेज हो।
4 विद्यार्थी अपनी इच्छुक कॉलेज का चयन डूंगरपुर बांसवाड़ा झालावाड़ झुंझुनू सवाई माधोपुर धौलपुर जैसे जिला में वरीयता अधिक देवें।

👉 किसी भी शिक्षक भर्ती की न्यू अपडेट एवं शैक्षिक न्यूज़ के लिए वेबसाइट पर समय-समय पर विजिट करें -धन्यवाद

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ