Ads by Google

अगर आप पुलिस बनना चाहते हो तो ये आर्टिकल एक बार जरूर पढ़ें police&defence jobs

 how to cross police, police kese bane 2021

police kese bane, police ki taiyari kese kare, police bharti me kese jaye, police me salary kitni hai, police constable pay sacle kitna hai, police ka grade pay kitna hota hai, police me psyhical kitna hona chahiye, police ka exam kese fight kare, 
नमस्कार दोस्तों...
             वर्तमान दौर भर्तियों का दौर चल रहा है लेकिन लॉकडाउन भी चल रहा है के कारण  पढ़ाई भी बिल्कुल ठंडी चल रही है और सभी विद्यार्थी अपने अपने ढंग से कंपटीशन एग्जाम की तैयारी भी कर रहे हैं
     सभी अपने अपने ढंग से सपने पूरे करने में लगे हुए हैं लेकिन कभी-कभी सपनों को भी अधूरा रहना पड़ता है लेकिन साथ ही उस शख्स को भी टूटना पड़ता है तो    ये वजह  क्या है आइए दोस्तों जानते हैं
आज हम बेल्ट की नौकरी के सपने देखने वालों के बारे में बात करने वाले हैं यानी कि पुलिस कांस्टेबल।

       Police&defence jobs

                  www.examrk.com
हम आपके लिए लेकर आए हैं एक खास और सटीक रणनीति राजस्थान पुलिस के लिए।
मित्रों...हम सब लोग जानते हैं कि लाखों  बेरोजगार की भीड़ में सपना पूरा करना  बेहद मुश्किल होता है लेकिन अब सपना पूरा करना होगा आसान सिर्फ एक बार समझ ले, जब हम पिछली भर्ती की बात करें तो हमें ज्यादा पढ़ने नहीं लेकिन अच्छी राजनीति की जरूरत होती है क्योंकि दोस्तों युद्ध हथियारों से नहीं रणनीति से जीते जाते हैं
इसीलिए युद्ध किसी दुश्मन के लिए नहीं अपने खुद के लिए है इसलिए हथियार की जरूरत नहीं रणनीति की जरूरत है और यह यह रणनीति हमने पिछली भर्ती के ढंग से बनाई है
पिछली भर्ती में अधिक अंक वाले विद्यार्थी लिखित परीक्षा में पास नहीं हुए लेकिन कम अंक वाले विद्यार्थी लिखित परीक्षा में पास हो गए थे आखिर ऐसा क्यों हुआ इस बारे में बात करते हैं


ध्यान दें -राजस्थान पुलिस कांस्टेबल एग्जाम क्वालिफिकेशन का नियम जानना बेहद जरूरी है

राजस्थान पुलिस कॉस्टेबल के पेपर में जितने भी भाग होते हैं उनमें हर भाग में क्वालिफिकेशन मार्क्स लाने अनिवार्य होते हैं जबकि पिछली भर्ती में कुछ अभ्यर्थियों ने कुल अंक अच्छे लाए थे लेकिन अन्य भागों में क्वालिफिकेशन  नहीं कर पाए इसीलिए लिखित एग्जाम में पूरी तरीके से क्वालिफिकेशन नहीं हो पाए थे और यह समस्या उन अभ्यर्थियों को हुई जिन्होंने राजस्थान पुलिस कांस्टेबल का सिलेबस को सब तरीके से संपूर्ण ना कर पाए यानी कि कुछ सब्जेक्ट अच्छी थी और विशेष सब्जेक्ट औसत से भी कम थे लेकिन हम यह चाहते हैं कि अबकी बार ऐसा किसी के साथ ना हो इसीलिए  राजस्थान पुलिस कॉस्टेबल में लिखित परीक्षा पास करने के लिए रणनीति आवश्यक है


1police सिलेबस का संपूर्ण ज्ञान होना आवश्यक है

बहुत ही आवश्यक पॉइंट पर बात कर रहा हूं की किसी भी कंपटीशन एग्जाम की तैयारी करने बैठने से पहले अच्छी तरीके से सिलेबस का संपूर्ण ज्ञान होना अति आवश्यक है सिलेबस का ध्यान नहीं होने के कारण मन में यही होता है कि क्या पढ़े और क्या नहीं पढ़े क्या छोड़ दिया जाए कितना पढ़े और कितना पढ़ना अच्छा रहता है और इन सवालों का आंसर फिर खुद के पास नहीं होता है इसीलिए सिलेबस का विस्तृत तरीके से अध्ययन करना चाहिए। सिलेबस को समझ ना आधा एग्जाम पास करना होता है


2police नोट्स बनाना बेहद जरूरी है

साथियों नोट्स बनाना इतना जरूरी है कि एग्जाम के पहले रिवीजन का समय बहुत कम होता है इसलिए रिवीजन नोट्स के द्वारा ही किया जाता है नोट्स ऑथेंटिक किताबों के निचोड़ होते हैं जो कि स्वयं के द्वारा बनाए जाते हैं दूसरों के बनाए हुए नोट्स तो अपने लिए प्रिंटेड किताब होती है इसलिए नोट्स स्वयं को बनाने चाहिए


3 police हर सब्जेक्ट को औसत में कवर करना

जैसा कि साथियों हमने ऊपर एक बात की थी की पिछली भर्ती में किस प्रकार ज्यादा अंक लाने वाले विद्यार्थी पीछे रहे थे लेकिन कम अंक लाने वाले विद्यार्थी रिटन एग्जाम क्वालीफाई कर गए थे बात यही थी कि उन्होंने सभी भागों में औसत अंक क्वालीफाई अंक से कम थे इसलिए हर  सब्जेक्ट को औसत अंक तक अच्छी करनी जरूरी है अगर किसी के अभ्यर्थी के एक सब्जेक्ट में बहुत अच्छी पकड़  हैं जबकि अन्य सब्जेक्ट में औसत भी  नहीं है तो एग्जाम क्वालीफाई करना बहुत मुश्किल हो जाएगा इसलिए हर सब्जेक्ट को बराबर सही तरीके से तैयार करें और बराबर टाइम दें।


आवेदन प्रक्रिया
(क) भर्ती हेतु आवेदन पत्र ऑनलाइन लिए जायेंगे इस हेतु आवेदक को sso id उपलब्ध होना चाहिए। अगर आवेदक का sso id नहीं है तो वह  sso.rajasthan.gov.in पर sso id बना सकता है अथवा sso id ई-मित्र किओस्क या जनसे केंद्र पर भी निशुल्क बनवाई जा सकती है।
(ख) किसी भी आवेदक द्वारा ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म निम्नानुसार भरा जा सकता है
1 स्वयं के स्तर पर
2राज्य सरकार के अधीन संचालित ई मित्र कियोस्क के माध्यम से आवेदन करने पर

2 परीक्षा शुल्क
(क) सामान्य/आर्थिक पिछड़ा वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग/एमबीसी वर्ग के आवेदकों हेतु----₹400/-
(ख) अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/ सहरिया आवेदक हेतु(केवल राजस्थान राज्य के मूल निवासी)----₹350/-
(ग) सामान्य, आर्थिक पिछड़ा वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग/एमबीसी वर्ग के ऐसे आवेदक जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख से कम है ------₹350/-

3 लिखित परीक्षा प्रवेश पत्र
विभाग द्वारा लिखित परीक्षा हेतु प्रश्न पत्रों के बाद ऑनलाइन ही जारी किए जाएंगे। प्रवेश पत्र संबंधी सूचना व्यक्ति के ईमेल आईडी एवं मोबाइल नंबर पर भी भेजी जाएगी।

4 policeवेतनमान और पेंशन

नियुक्ति के उपरांत 2 वर्ष की कालावधि के लिए परिवीक्षा दिन प्रशिक्षणार्थी के रूप में सर ₹10600 मासिक नियत पारिश्रमिक तय होगा तत्पश्चात सातवें वेतन आयोग की सिफारिश के अनुसार कॉस्टेबल पद की नियमित वेतन श्रंखला L-5( पे मैट्रिक्स लेवल 5) पर वेतन एवं नियम अनुसार अन्य भत्ते दिए होंगे।

5 आयु सीमा
राजस्थान पुलिस अधीनस्थ सेवा नियम, 1989 के नियम-11 एवं राज्य सरकार की अधिसूचना क्रमांक f-7(82)dop/ए-2/84/दिनांक 25.06.2004 एवं f-2(1)dop a-2/03/दिनांक 17.05.2018 के अनुसार आयु की गणना  01 जनवरी,2020 आधार मानकर निम्नानुसार की जावेगी

6 लिखित परीक्षा
लिखित परीक्षा का प्रश्न पत्र 75 अंकों का होगा जिसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार  के  150 प्रश्न होंगे तथा समय अवधि 2 घंटे की होगी प्रत्येक प्रश्न के 1/2  अंक दिए जाएंगे गलत उत्तर देने पर प्रश्न के लिए निर्धारित अंक का 25% अंक काटा जाएगा । यह परीक्षा ऑफलाइन तथा OMR आधारित होगी। प्रश्न पत्र का पाठ्यक्रम, अंकों का विवरण एवं प्रत्येक भाग के प्रश्नों की संख्या निम्नानुसार होगी

            राजस्थान पुलिस कांस्टेबल सिलेबस



👉     दोस्तों  मैं आशा करता हूं कि इस आर्टिकल  द्वारा आपको राजस्थान पुलिस कांस्टेबल एग्जाम की रणनीति बताइ जो आपको पसंद आई होगी तथा   www.examrk.com इस लिंक के द्वारा लेटेस्ट भर्ती नोटिफिकेशन   तथा न्यू अपडेट सबसे  पहले  पाने के लिए विजिट करें  तथा पोस्ट को फॉलो करे इसके  अगर  न्यू भर्ती के संबंधित आपको कोई  क्वेश्चन है तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें जरूर बताएं हम आपको हर संभव उत्तर देने की कोशिश करेंगे
        हमारे द्वारा जो भी पोस्ट इस वेबसाइट पर अपलोड कि जाते हैं वह  एजुकेशन संबंधित ही होती है









एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

if you any doubt .please tell me